Skip to main content

फिनटेक, इनोवेशन और शोध पर हो सकते हैं बजट में विशेष प्रावधान

कोरोना काल के बाद की भारतीय इकोनॉमी में फिनटेक वह सेक्टर है जो सबसे ज्यादा संभावनाओं वाला साबित हुआ।

देश में पहले से ही मजबूत आईटी प्रोफेशनल्स और बड़ा घरेलू बाजार है जिसने इस सेक्टर को पनपने का बेहतरीन अवसर दिया है। बजट में इस सेक्टर को सरकार से काफी उम्मीदें हैं।

भारत को तकनीकी आधारित इकोनॉमी में तब्दील होने के लिए सरकार ने पिछले वर्ष बजट में इस सेक्टर की सहूलियत के लिए कई कदम उठाए थे। डिजिटल भुगतान को बेहद आसान बनाते हुए समूचे वित्तीय सेक्टर में बड़े बदलाव की जमीन पहले ही तैयार हो चुकी है।

फिनटेक फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी का एक रूप है। वित्तीय कार्यों में टेक्नोलॉजी के उपयोग को ही फिनटेक कहा जाता है। हालांकि फिनटेक एनबीएफसी के तौर पर अभी काम कर रहे हैं। पहले वह बैंक से फंड हासिल करते हैं और फिर बाद में उसे ग्राहकों के बीच देते हैं।

फिनटेक कंपनियां इस साल बजट से कर राहत की उम्मीद कर रही हैं। कंपनियों का कहना है तरलता प्रभाव बढ़ाने के उपाय, खुदरा क्षेत्र में काम करने वाली एनबीएफसी के लिए कम लागत वाली फंडिंग, के साथ साथ जीएसटी और टीडीएस पर छूट की शुरुआत बजट में होनी चाहिए।

स्पाइस मनी के संस्थापक दिलीप मोदी का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र को फोकस करने वाले फिनटेक को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है। जो ग्रामीण जनता की जरूरत के हिसाब से तकनीक लाए। और उन्हें आसानी से हर तरह का कर्ज मुहैया कराए। हर छोटी-बड़ी फिनटेक कंपनी के लिए अलग-अलग केवाईसी( ग्राहकों की पहचान सत्यापित करने वाला नियम) को आसान बनाया जाना चाहिए। और वित्तीय सेक्टर की सभी तकनीक आधारित कंपनियों के लिए केवाईसी की पहचान सत्यापित होना चाहिए।

मोदी सरकार सत्ता में आने के बाद शोध और नवाचार को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दे रही है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले कई वर्षों में शोध और नवाचार का बजट दोगुना हो गया है।इसके साथ ही पेटेंट की संख्या में भारी वृद्धि दर्ज की गई है।

सरकार ने आने वाले बजट में इस पर और खर्च बढ़ा सकती है। साथ ही इसमें निजी क्षेत्र से सहयोग लेने की पेशकश कर सकती है। मौजूदा समय में देश में शोध और नवाचार पर जीडीपी का एक प्रतिशत से भी कम खर्च किया जाता है।

गौरतलब है राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत गठित किए गए नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (एनआरएफ) का कुल प्रस्तावित खर्च पांच साल की अवधि में 50,000 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

बजट : क्या उम्मीदों को लगेगा बूस्टर डोज?

1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना चौथा बजट पेश करेंगी। जिस पर दो फैक्टर्स का असर देखने को मिल सकता है। पहला है पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और दूसरा कोरोना की तीसरी लहर। केंद्रीय बजट एक वित्तीय लेखा जोखा भर नही है। यह एक अवसर है कि केंद्र सरकार अपनी नीतिगत राह का खाका तैयार करे। मोदी सरकार की जहाँ एक ओर 2025 तक पाँच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की आकांक्षा है। वहीं दूसरी ओर कोविड की तीसरी लहर और कोरोना के बढ़ते केसों के कारण सप्लाई चेन से जुड़ी चुनौतियों का भी जोखिम है।  अर्थशास्त्रियों की माने तो सरकार का ध्यान बजट में चुनावी माहौल को देखते हुए लोकलुभावन हो सकता है जिसमें सरकार चुनावी राज्यों का सीधे जिक्र करने से बचेगी। इकोनॉमिस्ट और पूर्व चीफ स्टैटिस्टीशियन ऑफ इंडिया के अनुसार बजट में बड़ी संख्या में वादे शामिल होने की उम्मीद है।      सरकार को अपने वित्तीय घाटे को कम करने के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश(FDI), संपत्तियों का मौद्रीकरण और विनिवेश के जरिए फंड को जुटाने का लक्ष्य होगा। तो वहीं उधोग,अवसरंचना, स्वास्थ्य, शिक्ष...

आमजन की रेल कितनी हुई खास : बजट 2022-23

  तीन साल में चलाई जाएंगी 400 नई वंदे भारत ट्रेनें देश के आम और खास हर किसी की निगाहें कोरोना के साये में पेश हुए केंद्रीय बजट पर हैं। देशवासियों को रेल बजट को लेकर हमेशा खासा इंतजार रहता है क्योंकि निम्न और मध्यम वर्ग का देश की लाइफलाइन कही जाने वाली रेलवे के साथ गहरा रिश्ता है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अपने भाषण में स्पष्ट कर दिया कि यह बजट ढांचागत सुधारों पर केंद्रित है। अपने बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने रेलवे के लिए कुछ नई परियोजनाओं की घोषणा की। पहले रेलवे के लिए अलग से बजट पेश होता था लेकिन पांच साल पहले इसे आम बजट में मिला दिया गया था। इस बजट में वित्तमंत्री ने आम यात्रियों से जुड़ी नई रेल सुविधाओं का एलान किया है। वित्तमंत्री ने कहा कि अगले तीन साल में 400 नई वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी। और शहरी ट्रांसपोर्ट को रेलवे मार्ग से कनेक्ट किया जाएगा। इसके साथ ही गतिशक्ति मास्टर प्लान को भी सरकार नया रूप देगी। हालांकि बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस को ट्रेन-18 के रूप में भी जाना जाता है।  अपने बजट भाषण मे, वित्त मंत्री ने कहा कि एक उत्पाद एक रेल...