तीन साल में चलाई जाएंगी 400 नई वंदे भारत ट्रेनें देश के आम और खास हर किसी की निगाहें कोरोना के साये में पेश हुए केंद्रीय बजट पर हैं। देशवासियों को रेल बजट को लेकर हमेशा खासा इंतजार रहता है क्योंकि निम्न और मध्यम वर्ग का देश की लाइफलाइन कही जाने वाली रेलवे के साथ गहरा रिश्ता है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अपने भाषण में स्पष्ट कर दिया कि यह बजट ढांचागत सुधारों पर केंद्रित है। अपने बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने रेलवे के लिए कुछ नई परियोजनाओं की घोषणा की। पहले रेलवे के लिए अलग से बजट पेश होता था लेकिन पांच साल पहले इसे आम बजट में मिला दिया गया था। इस बजट में वित्तमंत्री ने आम यात्रियों से जुड़ी नई रेल सुविधाओं का एलान किया है। वित्तमंत्री ने कहा कि अगले तीन साल में 400 नई वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी। और शहरी ट्रांसपोर्ट को रेलवे मार्ग से कनेक्ट किया जाएगा। इसके साथ ही गतिशक्ति मास्टर प्लान को भी सरकार नया रूप देगी। हालांकि बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस को ट्रेन-18 के रूप में भी जाना जाता है। अपने बजट भाषण मे, वित्त मंत्री ने कहा कि एक उत्पाद एक रेल...